अपराध

पनियरा में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के रजौड़ा कला में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कानून का नहीं बल्कि गुंडाराज कायम हो गया है। इस मामले में पनियरा पुलिस द्वारा आरोपी अमरनाथ यादव, महावीर , रामनगीना की पत्नी और मिठाई लाल की पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 ,506 में मुकदमा पंजीकृत किया है। इस मामले में पीड़ित परिवार द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की गई है। फिलहाल जिस तरह से मारपीट का यह वीडियो सामने आ रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन लोगों के लिए कानून का कोई मतलब नहीं है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल